Sawan Somwar 2025 Complete Guide to the Holy Mondays | सावन सोमवार 2025 व्रत की संपूर्ण जानकारी

प्रस्तुति

Sawan Somwar 2025 Complete Guide: हेलो दोस्तों! आज हम आपके लिए सावन सोमवार 2025 से जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं। सावन का पावन महीना हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। वैसे तो लगभग हर महीने कोई न कोई त्यौहार या व्रत आता रहता है, पर सावन का महीना विशेष रूप से भगवान शिव को समर्पित होता है आइए जानते है सावन व्रत में क्या करें क्या ना करें ।

ऐसा कहा जाता है कि कोई भक्त सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव को केवल एक लोटा जल चढ़ा कर भी प्रसन्न कर सकता है। भगवान शिव को श्रावण मास सभी महीनों में सबसे प्रिय है। इस महीने में लोग बोल बम यात्रा भी करते हैं। 

इस साल 2025 में सावन महीना 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और यह 9 अगस्त तक चलेगा इस दौरान सावन में 4 सोमवार व्रत पड़ेंगे। पहला सोमवार का व्रत 14 जुलाई को है। प्रत्येक सोमवार को शिव मंदिर में भीड़ देखने को मिलती है और यह भीड़ हमें यह बताती है कि श्रद्धा व भक्ति सच्ची हो तो हर मनोकामना पूर्ण होती है। लोग मंदिर में दूध, दही, फल, शहद, गंगाजल इत्यादि भगवान को अर्पित करते हैं। शिव को सबसे अधिक बिल्व पत्र और धतूरे का फूल व फल प्रिय है।

सावन व्रत में क्या करें क्या ना करें नियम व महत्व:

1. सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठे स्नान आदि करके धुले हुए साफ वस्त्र पहने हाथ में जल, फूल और अक्षत लेकर सावन सोमवार व्रत का संकल्प लें। पूजा स्थल को साफ सुथरा करें संकल्प आप घर पर भी ले सकते हैं और मंदिर में भी। घर पर ले रहे हो तो पूजा स्थल में भगवान शिव माता पार्वती व गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर लगाएं शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, दही, शहद आदि से अभिषेक करें फूल एवं माला समर्पित करें।

Sawan Somwar 2025: Complete Guide

2.स्नान आदि करके धुले हुए साफ वस्त्र पहने अपने नजदीकी शिव मंदिर अथवा घर पर ही पूजन अर्चन करें। इसके लिए फल, दूध, दही इत्यादि से भगवान शिव का जलाभिषेक करें पूजन अर्चन करें। धूप, दीप समर्पित करें। सबसे महत्वपूर्ण अपने अहंकार अपने भीतर की बुराइयों को नष्ट करें। 

3. सोमवार के दिन किसी तरह के नशीले पदार्थ, मांस मदिरा आदि का सेवन न करें। संभव हो तो लहसुन प्याज का भी सेवन न करें। अगर आप फलाहार व्रत कर रहे हैं तो मीठे में साबूदाना की खीर सामक चावल की खीर आदि बना सकते हैं। आप फलों का शेक या जूस बनाकर पी सकते हैं। वहीं अगर आप सेंधा नमक से बना भोजन कर रहे हैं तो आप हमारी साबूदाना के पराठे की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं यह आपको दिन भर के कामों के लिए एनर्जी देता है साथ ही पेट को भरा रखता है।

व्रत के टाइम पर अल्पाहार करने के लिए नीचे दिए गए रेसिपी ट्राई कर सकते हैं रेसिपी जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें!

Stay Energetic During Fasting with Sabudana Paratha | व्रत स्पेशल: झटपट बनाएं एनर्जी से भरपूर साबूदाना पराठा

Make Rich and Traditional Gajar Ka Halwa | मात्र 10 स्टेप में बनाएं ट्रेडिशनल गाजर का हलवा

4. भगवान शिव को भांग, धतूरा, कमलगट्टे, सफेद पुष्प, भस्म, गाय का दूध, बेलपत्र बहुत प्रिय है। भगवान शिव की पूजन सामग्री में यह वस्तुएं जरूर शामिल करें। जब आप व्रत कर रहे हों तो पवित्रता का खासकर ध्यान रखें। इस दिन काले कपड़े पहनने से बचें सफेद कपड़ा पहनना अति शुभ है। किसी व्यक्ति को अपशब्द ना कहें, झगड़ा झंझट न करें, बेईमानी ना करें। यथाशक्ति दान करें दान में अनाज का दान जरूर करें।

सोमवार व्रत में शारीर को ताजगी से भरा और एनर्जी बनाए रखने के लिए जूस का सेवन करे: जूस की रेसिपी जानने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें!

Healthy and Refreshing Coconut Juice | गर्मी में नारियल का जूस – पसंद करें या नापसंद, असरदार ज़रूर है

Rich But Refreshing – Try Mango Mastani | पुणे की फेमस – मैंगो मस्तानी स्वाद में लाज़वाब

Looks Normal Tastes Amazing – Watermelon Mint Juice Twist | एनर्जी को करें रिचार्ज – तरबूज पुदीने के जूस के साथ

5. सोमवार व्रत में कुछ बातें ध्यान में रखें सोमवार के दिन बेलपत्र भूल कर भी ना तोड़े आप इसे शनिवार या रविवार को तोड़ कर रख लें बेलपत्र 7 दिनों तक बासी नहीं कहलाता है। अगर आपके पास बेलपत्र उपलब्ध न हो तो आप शिवलिंग के ऊपर चढ़े हुए बेलपत्र को जल से धोकर दोबारा अर्पित कर सकते हैं इसमें कोई दोष नहीं है। 

6. भगवान शिव को भूलकर भी तुलसी ना चढ़ाएं तुलसी चढ़ाना वर्जित है साथ ही केतकी का पुष्प ना चढ़ाएं। इसके पीछे कि एक पौराणिक कथा के अनुसार माता तुलसी का पूर्व जन्म में नाम वृंदा था और वह राक्षस जालंधर की पत्नी थी। भगवान शिव ने वृंदा यानी की माता तुलसी के पति जालंधर का वध किया था जिस कारण माता तुलसी ने भगवान शिव को श्राप दिया की कभी भी शिवलिंग पर तुलसी अर्पित नहीं की जाएगी। 

इस वर्ष 2025 में सावन सोमवार व्रत 4 पड़ रहे हैं!

  1. पहला सावन सोमवार व्रत 14 जुलाई 2025 को 
  2. दूसरा सावन सोमवार व्रत 21 जुलाई 2025 को
  3. तीसरा सावन सोमवार व्रत 28 जुलाई 2025 को
  4. चौथा सावन सोमवार व्रत 04 अगस्त 2025 को

सावन सोमवार व्रत का धार्मिक, आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टि से अत्यधिक महत्व है। अगर श्रद्धा और नियमपूर्वक व्रत किया जाए तो भगवान शिव की कृपा अवश्य मिलती है।

WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment