Authentic Taste of Dhuska with Aloo Chana Sabzi – Traditional Jharkhand | मानसून में बनाएं झारखंड का बेहद लाजवाब धुस्का और आलू चने की सब्जी मात्र 30 मिनट में

प्रस्तुति

झारखंड का फेमस डिशेस में से एक धुस्का और आलू चने की सब्जी (Dhuska with Aloo Chana Sabzi) है। यह खाने में जितनी ही स्वादिष्ट लगती है इसे बनाना उतना ही सरल है इसमें ना ही बहुत सारे मसाले की आवश्यकता है और ना ही बहुत मेहनत की। पुराने समय से ही यह झारखंड का फेमस डिश रहा है पहले इसे चावल और उड़द की दाल से बनाया जाता था पर समय के साथ इसमें भी बदलाव आए और अब चावल, उड़द की दाल और चने की दाल से बनाए जाने लगा है जिससे इसका स्वाद कम होने की जगह और बढ़ा ही है आइए आज हम झारखंड का प्रसिद्ध धुस्का (Dhuska) और आलू चना की सब्जी बनाएंगे।

धुस्का (Dhuska) के लिए सामग्री

अरवा चावल200 ग्राम
चना दाल100 ग्राम
उड़द दाल50 ग्राम
अदरक 1 इंच
हरी मिर्च स्वाद अनुसार
नमकस्वाद अनुसार
हल्दी पाउडर1/2 चम्मच
जीरा काली मिर्च का पाउडर 1/2 चम्मच

Dhuska Aaloo Chana Sabi

धुस्का (Dhuska) बनाने की विधि

धुस्का बनाने के लिए सबसे पहले चावल और चना तथा उड़द दाल को अच्छे से दो-तीन पानी धो ले और कम से कम 6 घंटे के लिए भिगो कर रख दे। भिगने के बाद इन सभी को छलनी की मदद से छान ले और मिक्सर बाउल में डालकर अदरक और हरी मिर्च डालें तथा थोड़ा सा पानी डालकर महीन पीस लें। अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा है तो थोड़ा सा पानी डालकर एक बार और मिक्सर चलाएं।

अब बैटर को एक बड़े बर्तन में निकाल लें।बैटर में नमक, हल्दी, जीरा काली मिर्च का पाउडर और थोड़ा सा सोडा मिलाएं और अच्छी तरह चमचे की सहायता से फेटे, अब एक कड़ाही ले उसमें तेल डालें और गर्म होने दे जैसे ही तेल गर्म हो जाए थोड़ा सा बैटर डालकर चेक करें। अगर बैटर फूल रहा हो तो एक एक चम्मच कर बैटर डालें और उसे सुनहरा होने दे।

जैसे ही धुस्का पकने लगेगा वह ऊपर की तरफ आने लगेगा जब धुस्का ऊपर आ जाए तो उसे पलट दें और दोनों तरफ पकने दें। इस तरफ भी सुनहरी हो जाने पर झँझरे की मदद से कड़ाही से बाहर निकाल लें। आपका धुस्का तैयार हो चुका है।

Dhuska with Aloo Chana Sabzi

आलू चने की सब्जी (Aloo Chana Sabzi) की सामग्री

उबले आलू2 पीस
टमाटर 2 पीस
उबले चने1 कप
हरा धनिया1 कप
अदरक लहसुन का पेस्ट1/2 चम्मच
हल्दी पाउडर1/2 चम्मच
धनिया पाउडर1/2 चम्मच
मिर्च पाउडर 1/2 चम्मच
नमक स्वादानुसार
जीरा सरसोंफोरन के लिए
Dhuska with Aloo Chana Sabzi

आलू और चने की सब्जी (Aloo Chana Sabzi) बनाने की विधि

आलू चने की सब्जी बनाने के लिए एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालकर गर्म करें जैसे ही तेल गर्म हो जाए उसमें जीरा और सरसों का फोरन डालें अब अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएं साथ ही बारीक कटे हुए प्याज डालें। जब तक प्याज पक रहे हैं, उबले आलू को छोटा पीस में काट लें, अब उन्हें प्याज के साथ भूनें। आलू जब सुनहरे होने लगे तो नमक, हल्दी ,धनिया का पाउडर, मिर्च पाउडर और कटे हुए टमाटर डालकर चलाएं।

थोड़ी देर तक सब्जी को चलाते रहें। फिर उबले हुए चने डालकर अच्छे से मिलाएं। अब सब्जी (Aloo Chana Sabzi) में एक गिलास पानी डालें और ढक दें। 10 मिनट तक सब्जी को पकाएँ और चेक करें प्याज और टमाटर पक गए हैं तो गैस बंद कर दें। अब गरमा गरम आलू चने की सब्जी को धुस्का (Dhuska with Aloo Chana Sabzi) के साथ सर्व करें। आप चाहे तो धुस्के को सौस या चटनी के साथ भी परोस सकते हैं।

आलू और चने की सब्जी

यदि आप हमारी दूसरी रेसिपी को भी देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं:

Healthy, Yummy and Sweet Lassi: हेल्दी, स्वादिष्ट और मीठी लस्सी

Mansoon Special Healthy Veg Sweet Corn Soup | मानसून में सेहत और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो – ज़रूर ट्राई करें गर्मा-गर्म वेजिटेबल स्वीट कॉर्न सूप!

Hassle – free Flavor-packed Mango Rava Kesari in 15 Min | सोमवार व्रत में पाएं मीठा आनंद – बनाएं साउथ इंडियन स्टाइल मैंगो रवा केसरी, स्वाद और श्रद्धा का परफेक्ट संगम!

तो आपको यह Dhuska with Aloo Chana Sabzi रेसिपी कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं ऐसी ही झटपट, स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद रेसिपीज जानने के लिए हमारे पेज को फॉलो जरूर करें।

WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment