Irresistible & Crispy Palak Pakora, Corn Pakora and Paneer Pakora | रिमझिम बारिश में बनाएं शाम को खास 3 यूनिक पकौड़े के साथ

प्रस्तुति 

Palak Pakora, Corn Pakora and Paneer Pakora: रिमझिम बारिश और चाय के साथ, गरमा गरम पकोड़े का रिश्ता वैसे तो बहुत पुराना है पर बहुत खास भी है। क्या आप अभी प्याज और आलू के ही पकौड़े बनाते हैं तो पकोड़े को देर नया ट्विस्ट बनाएं पालक, कॉर्न और पनीर के पकोड़े जिससे स्वाद भी बरकरार रहे और हेल्थ बेनिफिट्स भी मिले।

पकोड़ा भारतीय खान पान का एक अटूट हिस्सा है यहां अधिकतर सब्जियों के पकोड़े बनाए जाते हैं मिर्च का पकोड़ा, बैगन भाजा, प्याज पकोड़े, पनीर पकोड़ा, पालक पकोड़ा, कॉर्न पकोड़ा जैसे पकोड़े की कई वैरायटी है और सभी का स्वाद एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।

ये पकौड़े नाश्ते की जान है इसे त्योहारों पर भी विशेष रूप से होली, दिवाली में बनाया जाता है। पकोड़े न सिर्फ एक स्नेक्स है बल्कि यह भारतीय संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा है। तो चलिए जानते हैं तीन तरह के पकोड़े बनाने की रेसिपी विस्तार से सही माप और सही स्टेप्स के साथ।

Palak Pakora

पालक पकोड़ा (Palak Pakora) बनाने की सामग्री 

बेसनएक कप
पालक के पत्ते जरूरत अनुसार
हल्दी, लाल मिर्च पाउडरआधा चम्मच
हरी मिर्चस्वाद अनुसार
जीरे का पाउडर आधा छोटा चम्मच
नमकस्वाद अनुसार
तेलतलने के लिए
Palak Pakora

पालक पकोड़ा (Palak Pakora) बनाने की रेसिपी 

1. ताजा पालक के पत्ते ले इन्हें धोकर साफ कर ले और कपड़े से पोंछ कर सुखा दें पालक के डंठल को अलग कर दें। अब एक बड़े बर्तन में एक कप बेसन डालें इसमें हल्दी पाउडर, नमक, मिर्च पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च और अजवाइन डालकर एक चम्मच तेल डाल दें वोह भी गरमा गरम तेल। 

2. अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए बेसन का मिश्रण बनाएं पानी थोड़ा-थोड़ा ही डालें इससे लंप्स नहीं बनेंगे साथ ही बेटर पतला नहीं होगा। पकोड़े बनाने के लिए बैटर को गाढ़ा रखना होता है जिससे यह पत्तों पर अच्छी तरह लग जाए।

3. अब एक बड़ी कढ़ाई में तेल डालें और इसे गर्म होने दें जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो पालक के पत्ते को बेसन की गोल में डालें इस दोनों साइड से मिश्रण लगने दें अब पेट को तेल में डालकर दोनों साइड से सुनहरा होने तक पका लें। तैयार है पलक के पकोड़े (Palak Pakora) मात्र 5 से 6 मिनट में। गरमा गरम पकोड़े को चाय तीखी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें। 

Palak Pakora

कॉर्न पकोड़ा (Corn Pakora) बनाने की सामग्री 

कॉर्नएक कप
बारीक कटा प्याज आधा कप
बेसनएक कप
हरी मिर्च बारीक कटी हुई दो पीस
हल्दी पाउडर, जीरा पाउडरआधा छोटा चम्मच
नमक ,लाल मिर्च पाउडरस्वाद अनुसार
कॉर्न फ्लोरदो चम्मच
Pakora

कॉर्न पकोड़ा (Corn Pakora) बनाने की रेसिपी 

1. कॉर्न पकोड़ा बनाने के लिए एक कप ताजा कॉर्न लें अब एक बड़े बॉल में कॉर्न डालकर उसे पर कटा हुआ प्याज डालें हरी मिर्च एक कप बेसन दो चम्मच कॉर्नफ्लोर हल्दी पाउडर नमक लाल मिर्च पाउडर जीरा पाउडर डालकर गाढ़ा मिश्रण बनाएं।

2. अब एक बड़ी कढ़ाई में तेल डालें और इसे गर्म करें जब तेल अच्छी तरह गर्म हो जाए तो कॉर्न वाले मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा डालें और इसे उलट पलट कर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाएं। अब इसे निकाल कर टिशू पेपर पर रख दे इससे एक्स्ट्रा तेल पेपर सोख लेगा अब गरमा गरम पकोड़े (Corn Pakora) को तीखी चटनी या चाय के साथ सर्व करें।

Pakora

हमारी अन्य रेसिपी जाने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

No Potato? No worries Try This Healthy Instant Snacks | मात्र 10 मिनट में बिना आलू के बनाएं, स्वाद और सेहत से भरपूर इंस्टेंट स्नैक्स

Crispy & Healthy Arbi Ke Patte Ke Pakode Recipe | पकोड़े के शौकीन है तो एक बार जरूर ट्राई करें अरबी के पत्ते के पकोड़े स्वाद भी सेहत भी

Spicy Yet Flavor Packed Chhole Tikki Chat | छोला टिक्की चाट, हर बाइट में ज़ायका, 1 बार बनाएं बार बार खाएं

Veggies Sabudana Appe, Best Snacks For Monsoon | 1 रेसिपी, कई फायदे – कम ऑयल में बने वेजिस साबूदाना अप्पे

Spicy And Crunchy Stuffed Papad Cone | बोरिंग स्नैक्स को कहें अलविदा- आज ही बनाएं क्रिस्पी स्टफ्ड पापड़ कोन

पनीर पकोड़ा (Paneer Pakora) बनाने की सामग्री 

ताजा पनीर क्यूब्स में कटे हुएएक कप
बेसनएक कप
चावल का आटादो चम्मच
कसूरी मेथीएक चम्मच
हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर आधा चम्मच
नमकस्वाद अनुसार
हरी मिर्च बारीक कटी हुईएक पीस
सोडा एक चुटकी
तेलतलने के लिए

Pakora

पनीर पकोड़ा (Paneer Pakora) बनाने की रेसिपी

1. पनीर पकोड़ा बनाने के लिए ताजा पनीर ले इसे एक से डेढ़ इंच की लंबाई पर काट लें सभी पनीर क्यूब्स में काट कर रख लें। पनीर के ऊपर आधा छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा छोटा चम्मच हल्दी पाउडर थोड़ा सा नमक डालकर मिक्स कर दें। 

2. अब एक बड़े बॉल में एक कप बेसन डालें दो चम्मच चावल का आटा थोड़ी सी हल्दी स्वाद अनुसार नमक और जीरा पाउडर, कसूरी मेथी, 1 चुटकी सोडा डालकर मिक्स करदें। 

Pakora

3. अब बोल में थोड़ा-थोड़ा पानी डालें और मिश्रण तैयार करें मिश्रण को गाढ़ा ही रखें। अब एक बड़ी कढ़ाई कैसे चढ़ाएं इसमें तेल डालकर गर्म करें तेल के गर्म होने पर कटे हुए पनीर बेसन के घोल में डालें इसे चारों तरफ बेसन लगने दें अब इस तेल में डालकर उलट पलट कर क्रिस्पी होने तक तल लें।

4. इस तरह बहुत ही कम समय में तैयार है स्वादिष्ट पनीर का पकोड़ा (Paneer Pakora) इसे आप धनिया की तीखी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।

बताइए, तीनों में से कौन-सा पकौड़ा आपका फेवरेट है – पालक, कॉर्न या पनीर? चाय के साथ आप सबसे पहले कौन सा पकौड़ा ट्राय करना चाहेंगे?

अगर यह रेसिपी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर ज़रूर करें। बरसात के दिन के लिए इस रेसिपी को सेव करना न भूलें।

WhatsApp Channel
Join Now
Telegram Group
Join Now

Leave a Comment